Jhansi Hospital Fire Infant Deaths PM Modi Condolence Yogi Adityanath
ABP NewsJhansi Hospital Child Ward Fire: Prime Minister Narendra Modi has expressed deep anguish over the Jhansi hospital fire that claimed the lives of 10 infants on Friday. उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की… — PMO India November 16, 2024 The 10 newborn babies were confirmed dead in the fire that broke out in the Neonatal Intensive Care Unit of Maharani Laxmibai Medical College. आज झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में अग्निकाण्ड की हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए। इस दौरान प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पार्थसारथी सेन शर्मा जी… pic.twitter.com/DcIz1HQBbF — Brajesh Pathak November 16, 2024 CM Yogi Expresses Grief Over Jhansi Tragedy CM Yogi Adityanath wrote on X after receiving information about this incident, "The death of children in an accident that occurred in the NICU of the Medical College located in Jhansi district is extremely sad and heartbreaking. जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं… — Yogi Adityanath November 15, 2024 Regarding this incident, Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya wrote in an X post, "The news of the death of many infants in an accident due to a short circuit in the children's ward of the Medical College located in Jhansi district is extremely sad and heartbreaking. जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शॉर्टसर्किट से आग लगने की दुर्घटना में कई शिशुओं के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है हादसे में घायल शिशुओं को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने… — Keshav Prasad Maurya November 15, 2024 Defence Minister Rajnath Singh, too, expressed grief and said: "I am deeply saddened to learn about the death of children in the accident that took place at the medical college in Jhansi."